-24 सितंबर को पटना में मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित, जिले के दो लोगों का चयन
बक्सर खबर। देश के होनहार चित्रकार नरेन्द्र कुमार नेचर को बिहार सरकार सम्मानित करेगी। कला व संस्कृति विभाग द्वारा राजधानी पटना में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह पुरस्कार उन प्रतिभागियों को सौपेंगे। जिनका चयन विभिन्न विधाओं में राज्य अथवा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ है। इसी कड़ी में जिले के ब्रह्मपुर (ललन जी के डेरा) निवासी नरेंद्र कुमार का नाम भी शामिल है। वे पहले की एक अनेक सम्मान पा चुके हैं। इनकी विशेष पहचान यह है कि कला एवं पर्यावरण से जुड़ी पेंटिंग बनाते हैं।
उनकी ख्याति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है। वे अपनी प्रतिभा के बल पर ललित कला के शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। राज्यपाल के आदेश से उनकी नियुक्ति हुई थी। फिलहाल वे आरा के हरिनारायण इंटर कॉलेज में बतौर शिक्षक तैनात हैं। उन्होंने अपने नाम में नेचर जोड़ लिया है। कला संस्कृति विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा 12 सितंबर को विकास भवन पटना में आयोजित एक गरिमा मई कार्यक्रम में विभागीय मंत्री मोतीलाल प्रसाद की अध्यक्षता में प्रतिष्ठित बिहार कला पुरस्कार सम्मान 2025 की घोषणा की गई। चाक्षुष एवं प्रदर्शन कला की विधाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए कलाकारों को बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

वर्ष 2023- 24 के लिए राधा मोहन पुरस्कार (समकालीन कला/आर्ट फोटोग्राफी) के लिए ब्रह्मपुर जिला बक्सर के रहने वाले कला शिक्षक नरेंद्र कुमार “नेचर” पिता गोरखनाथ चौधरी का चयन किया गया। चयनित कलाकार नरेंद्र कुमार को पुरस्कार के रूप में सम्मान राशि₹25000/ पच्चीस हजार रुपए के साथ स्मृति चिन्ह, मोमेंटो, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, एवं अंग वस्त्र आदि से सामान प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा जिले के एक और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार भरत शर्मा व्यास का लाइफ टाइम अचिवमेंट पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। उन्हें भी पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र, प्रतीक चिह्न के अलावा एक लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी। श्री शर्मा सिमरी प्रखंड के नगपुरा गांव के रहने वाले हैं।