——शहर के सीताराम उपाध्याय संग्रहालय में आयोजन बक्सर खबर। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के मौके पर शहर के सीताराम उपाध्याय संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी और संग्रहालय पर आधारित लघु फिल्म का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संग्रहालय बिहार के पूर्व निदेशक डॉ उमेश चन्द्र द्विवेदी ने किया। इस दौरान उन्होंने संग्रहालय की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ द्विवेदी ने रिमोट के माध्यम से संग्रहालय पर बनी 14.20 मिनट की लघु फिल्म का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक आईना है। इससे बच्चों, युवाओं और आम लोगों को अपने इतिहास और धरोहर के प्रति जागरूक करने में मदद मिलती है। प्रदर्शनी में बक्सर ही नहीं, बिहार की कई प्रमुख धरोहरों की झलक तस्वीरों के माध्यम से दिखाई गई है।
इस मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भोपाल के वरिष्ठ पुरातत्वविद् डॉ जलज कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि फिल्म में संग्रहालय की प्रमुख सामग्रियों को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जो न केवल बच्चों बल्कि आगंतुकों के लिए भी उपयोगी साबित होगी। डॉ तिवारी के अनुसार यह फिल्म संग्रहालय कर्मियों के लिए एक मार्गदर्शक की तरह कार्य करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संग्रहालय प्रभारी डॉ शिव कुमार मिश्र ने बताया कि चौसा गढ़ से प्राप्त टेराकोटा मृण्मूर्तियों पर आधारित एक नई दीर्घा के विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसे जल्द ही दर्शकों के लिए खोला जाएगा। उन्होंने आगंतुकों का स्वागत मिथिला पेंटिंग वाले अंगवस्त्र और नालंदा विश्वविद्यालय की मुहर पर आधारित स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

एमपी हाई स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी बच्चों को हेरिटेज क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है और ज्ञानवर्धन का जरिया बनती है। इस मौके पर एमपी हाई स्कूल के शिक्षक शिव चंद्र पासवान, रवीन्द्र कुमार सिंह, वैकुंठ कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार, विमल कुमार, अनिकेत कुमार, मोहम्मद आशिक, रामरुप ठाकुर, अभिषेक चौबे, अभिनंदन कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे और फिल्म एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार राम मुरारी ने टेराकोटा मृण्मूर्तियों पर अध्ययन और डॉक्युमेंटेशन हेतु आए विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने लघु फिल्म निर्माण में सहयोग देने वालों का भी आभार जताया।