उमस भरी गर्मी में पीक आवर में बिजली गुल, परेशान हैं महिलाएं, बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोग बक्सर खबर। इंडस्ट्रियल एरिया से सप्लाई हो रही बिजली इन दिनों लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। दिन में तो बिजली का आना-जाना चलता ही रहता है, पर असली मुसीबत रात को होती है। कभी 12 बजे तो कभी 1 बजे तक बिजली की आंख मिचौली जारी रहती है। उमस भरी गर्मी में लोग रात भर करवटें बदलने को मजबूर हैं। पीक आवर यानी जब लोग ऑफिस, स्कूल के लिए तैयारी करते हैं या महिलाएं किचन में जुटती हैं, उसी समय बिजली गायब हो जाती है। इसका सीधा असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ रहा है।
परेशान लोग जब बिजली विभाग में फोन करते हैं तो फोन हमेशा व्यस्त ही बताता है, जिससे लोगों में और गुस्सा बढ़ जाता है।इस मामले में जब कुछ स्थानीय लोगों पंकज कुमार, राकेश सिंह और ऋषिकेश त्रिपाठी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात की, तो पता चला कि टाउन में कहीं दिक्कत होगी तब आधे शहर की बिजली ठप हो जाती है। लोगों का कहना है कि अगर विभाग स्विच सिस्टम की व्यवस्था कर दे, जिससे खराबी वाले इलाके को अलग करके बाकी जगह की बिजली चालू रखी जा सके, तो इस तरह की समस्या से राहत मिल सकती है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि वरीय अधिकारी जैसे कान में तेल डालकर सोए हैं, किसी को जनता की परेशानी की कोई फिक्र नहीं है।