-कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी व निजी विद्यालयों पर प्रभावी होगा आदेश
बक्सर खबर। ठंड का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने 18 जनवरी तक विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद रखने का निर्देश दिया है। पूर्व से जारी आदेश आज 15 जनवरी को समाप्त हो रहा था। आदेश को आगे विस्तारित किया जाए अथवा नहीं। इसको लेकर देर शाम तक विमर्श चलता रहा। लेकिन, मौसम विभाग से जारी निर्देशों का अवलोकन करने के बाद जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गई।
वहां से हरी झंड़ी मिलते ही वहां से निर्देश जारी कर दिया गया। पत्र में कहा गया है, 18 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य नहीं होगा। सभी शिक्षक समय से उपस्थित हो विद्यालय कार्य करेंगे। अगर मौसम में सुधार हुआ तो विद्यालय इसके बाद खुल सकते हैं। लेकिन, अगर यही स्थिति बनी रही तो उसका विस्तार भी किया जा सकता है।


































































































