विकास की रफ्तार बढ़ाने में जुटीं डीएम साहिला, तीन अहम परियोजनाओं का किया स्थल निरीक्षण

0
1367

बयासी पुल के पहुंच पथ से लेकर कोईलवर तटबंध और भोजपुर-सिमरी सड़क के काम में तेजी और गुणवत्ता पर दिया जोर                                                                बक्सर खबर। जिले में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी साहिला ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले की तीन महत्वपूर्ण सड़क और पथ परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और मानक अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। सबसे पहले डीएम ने एनएच-922 से उत्तर प्रदेश के बलिया जिला को जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने ज्ञानेश्वर मिश्र पुल के पहुंच पथ निर्माण कार्य का जायजा लिया। लगभग 12 किलोमीटर लंबे इस पहुंच पथ के निर्माण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया जारी है। सामाजिक प्रभाव आकलन की पहली रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और जन सुनवाई की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जन सुनवाई की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराई जाए, ताकि समय पर निर्माण कार्य शुरू हो सके।

इसके बाद डीएम ने कोईलवर तटबंध पर निर्माणाधीन पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। साथ ही केशोपुर समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में गंगा नदी के कटाव को रोकने के लिए मानक के अनुरूप बोल्डर की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।‌ अंत में भोजपुर-सिमरी पथ के चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया। कुल 9.3 किलोमीटर लंबे इस पथ में लगभग 4.8 हेक्टेयर भूमि वन विभाग के अंतर्गत आने के कारण स्वीकृति लंबित है। डीएम ने पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि वन भूमि को छोड़कर शेष हिस्से का चौड़ीकरण 15 दिनों के भीतर पूरा किया जाए और वन विभाग से समन्वय स्थापित कर शेष कार्य भी शीघ्र शुरू कराया जाए।निरीक्षण से साफ है कि जिला प्रशासन विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह गंभीर है और आम लोगों को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here