शिक्षा विभाग की झांकी रही अव्वल, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी और छात्र हुए सम्मानित बक्सर खबर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक किला मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह में जिले की प्रभारी मंत्री रमा निषाद ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के साथ प्रभारी मंत्री ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया। समारोह में पुरुष एवं महिला जिला बल, जिला प्रशिक्षण सिपाही, गृह रक्षा वाहिनी, बिहार अग्निशमन सेवा, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड सहित कुल आठ प्लाटूनों ने अनुशासित एवं आकर्षक परेड प्रस्तुत की।
अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री रमा निषाद ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं, विकासात्मक कार्यों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक झांकियां प्रस्तुत की गईं। इनमें नशा मुक्त बिहार, आंगनबाड़ी एवं बाल विकास, आयुष्मान भारत, जीविका, कृषि, ग्रामीण विकास, उद्योग विभाग, जेल विभाग के मुक्ति ब्रांड उत्पाद तथा पंचायती राज योजनाएं प्रमुख रहीं।

उत्कृष्ट झांकी प्रस्तुतीकरण में शिक्षा विभाग को प्रथम, केन्द्रीय कारा को द्वितीय एवं जीविका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह के दौरान शिक्षा, राजस्व, परिवहन, निर्वाचन, स्वास्थ्य, खेल एवं नगर परिषद से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मियों एवं समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र व सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।





























































































