मेडिकल कॉलेज पर अवैध कब्जे का आरोप, जन सुराज ने की दिलीप जायसवाल से इस्तीफे की मांग

0
433

ट्रस्ट एक्ट उल्लंघन, मेडिकल एडमिशन में गड़बड़ी और हत्या केस में मिली ‘क्लीन चिट’ पर उठाए सवाल                बक्सर खबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर जन सुराज ने बड़ा हमला बोला है। जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक और प्रवक्ता अजय मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि जायसवाल ने किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज पर पिछले 25 सालों से अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने ट्रस्ट एक्ट और रजिस्ट्रेशन कानून की धज्जियां उड़ाकर सिख अल्पसंख्यक ट्रस्ट के असली ट्रस्टियों को हटाकर खुद डायरेक्टर की कुर्सी हथिया ली।

जन सुराज ने खुलासा किया कि मैनेजमेंट कोटे से 50 से ज्यादा नेताओं-अफसरों के बच्चों को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाया गया। यहां तक कि जिस पुलिस अफसर ने जायसवाल को राजेश साह की हत्या के केस में क्लीन चिट दी, उसकी पत्नी ने भी इसी कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली। पार्टी ने आरोप लगाया कि राजद, भाजपा और जदयू तीनों दलों ने निजी फायदे के लिए इस मामले में चुप्पी साधे रखी। जन सुराज ने मांग की कि ट्रस्ट का हक सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार को मिले, हत्या की निष्पक्ष जांच हो और दिलीप जायसवाल तत्काल इस्तीफा दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here