-युवाओं के लिए विशेष परिधान बनाने वाली कंपनी सीएंडडी का ऑफर
बक्सर खबर। ठंड के मौसम में राहत के लिए गर्म कपड़े खरीदना जरूरत का हिस्सा है। ऐसे में लोग सोचते हैं, किस दुकान पर कुछ विशेष मिलेगा। जो लूक को स्मार्ट भी बनाए और खर्च भी कम लगे। तो ऐसे में आपकी जरूरत पूरी कर सकता है। मशहूर ब्रांड क्लॉक एंड डेकर लंदन। यह कंपनी का नाम है। जो पूरी तरह भारतीय है और विशेष कर युवाओं के लिए ही यह कपड़े बनाती है। इसका शोरूम शहर के पीपी रोड में पुरानी कचहरी के सामने स्थित चर्चा मार्केट में है। इसके संचालक डीसी गुप्ता बताते हैं।
कंपनी ने स्वेटर, जैकेट व अन्य सभी तरह के कपड़ों पर 50 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर लांच किया है। यह हर उत्पाद पर देय होगा। लेकिन, खरीद के अनुसार इसमें कुछ उतार चढ़ाव भी है। लेकिन, चाहे एक कपड़ा अथवा स्वेटर खरीदने वाले लोग हों या चार-पांच। सबको छूट का लाभ मिलेगा। इसके लिए जरूरी है, आप शोरूम आकर स्कीम की जानकारी लें। यह स्कीम फिलहाल प्रभावी हो गई है। हमने उनसे जानना चाहा, आजकर युवा स्वेड जैकेट पसंद कर रहे हैं। क्या उसे भी स्कीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया, हमारे यहां हर तरह के कपड़े हैं। आप अपनी पसंद के लिए शोरूम का विजिट करें। (विज्ञापन हित की खबर)


































































































