———45 बच्चों में दर्जन भर घायल सात की हालत गंभीर बक्सर खबर। चौसा के कठतर गांव के समीप गुरुवार की सुबह कैम्ब्रिज स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस में सवार करीब 45 बच्चों में से एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए, जिनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सरेंजा-पुरेन्दा मार्ग पर उस समय हुआ जब सामने से तेज रफ्तार में एक सफेद कार आ रही थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ा और बस पलट गई।
गांववालों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए चौसा सीएचसी भेजा। चार गंभीर बच्चों को वहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में भर्ती छात्रों ने बताया कि हादसे के समय सभी बच्चे सीट पर बैठे थे। कक्षा 2 का रितेश कुमार, कक्षा 5 का विपुल कुमार और कक्षा 9 का शिवम कुमार बताते हैं, “हमलोग स्कूल जा रहे थे। तभी एक सफेद कार तेज रफ्तार में सामने से आई और हमारी बस पलट गई। सब एक-दूसरे पर गिर पड़े और जोर-जोर से चिल्लाने लगे।”

घटना में चौसा के नारायणपुर गांव की रहने वाली दिव्या चौबे कक्षा 9 समेत उक्त छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चों को सांस लेने में तकलीफ, बदन में चोट और डर से बुखार तक चढ़ आया है। गंभीर अवस्था में तीन और छात्र अभी चौसा से सदर अस्पताल पहुंचे हैं। सभी का इलाज जारी है। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर की लापरवाही और स्कूल प्रशासन की अनदेखी पर गुस्सा जताया। कई अभिभावकों का कहना था कि बस की हालत भी ठीक नहीं थी और ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। वही घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से जांच की मांग की है। लोगों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा को लेकर जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।