घर का माहौल भी पढ़ाई के अनुकूल होना चाहिए: मनोरंजन कुमार 

0
82

छात्रों की सफलता के लिए अभिभावकों और अध्यापकों ने किया मंथन                                                             बक्सर खबर। अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के केशव सभागार में रविवार को दशम वर्ग के छात्रों के अभिभावकों की एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार, आचार्यगण और अभिभावकों ने आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय के साथ-साथ माता-पिता की भूमिका भी उतनी ही अहम है। बच्चे अपने माता-पिता के साथ अठारह घंटे और विद्यालय में मात्र छह घंटे रहते हैं, इसलिए घर का माहौल भी पढ़ाई के अनुकूल होना चाहिए।

उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति सौ प्रतिशत सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए। विद्यालय में बोर्ड परीक्षा से तीन दिन पहले तक अध्यापन कार्य जारी रहेगा। इस दौरान विद्यार्थियों से सैंपल पेपर और मॉडल पेपर हल करवाए जाएंगे, जिससे उन्हें परीक्षा में बेहतर अंक मिल सकें। गोष्ठी की अध्यक्षता अभिभावक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी ने की। कार्यक्रम में अभिभावकों और आचार्यगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। गोष्ठी के सफल आयोजन में दशम वर्ग के कक्षाचार्य अखिलेश राय और दिनेश शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन और शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here