-आजादी के अमृत महोत्सव पर 14 अगस्त को किला मैदान से शहीद भगत सिंह पार्क तक गूंजेगा ‘भारत माता की जय’ बक्सर खबर। आजादी के अमृत पर्व पर बक्सर की धरती एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंगने जा रही है। भारत विकास परिषद् और विश्वामित्र शाखा की ओर से 14 अगस्त को शहर में एक भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो देशप्रेम, एकता और भारतीय अस्मिता का संदेश देगी। यह गौरवशाली यात्रा सुबह 8:00 बजे किला मैदान से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई भगत सिंह चौक पर जाकर समाप्त होगी। यात्रा के दौरान देशभक्ति से लबरेज नारे, हजारों तिरंगे, भारत माता की झांकी, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।
सबसे खास बात होगी युवाओं की जबरदस्त भागीदारी, जो इस आयोजन को खास बनाएगी। भारत विकास परिषद् की जिलाध्यक्ष वर्षा पांडेय ने बताया कि “यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र को नमन करने की एक भावनात्मक पुकार है। हम चाहते हैं कि जिले का हर नागरिक इसमें शामिल होकर आजादी के उन संघर्षों को याद करे, जिनकी बदौलत हम आज स्वतंत्र हैं।” इस यात्रा में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक, महिला समूह, युवा संगठन, स्कूली बच्चे, और सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। भारत विकास परिषद् के स्वयंसेवक भी इस आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। नगर परिषद क्षेत्र, आसपास के गांवों, शिक्षण संस्थानों, और सामाजिक संगठनों से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होकर देशभक्ति की इस मिसाल को यादगार बनाएं।