हजारों युवाओं ने किला मैदान से किया सत्ता रिन्यूअल का शंखनाद, गिरिराज बोले- युवा ही बदलेंगे समाज और राजनीति का भविष्य बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव से पहले जिले की राजनीति में मंगलवार को माहौल गरमा गया। मौका था भारतीय जनता युवा मोर्चा के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित ‘युवा शंखनाद’ कार्यक्रम का। मैदान युवाओं की भीड़ और नारों से गूंज उठा। मंच से विपक्षी महागठबंधन पर तीखे हमले हुए और सत्ता रिन्यूअल का बिगुल बजा। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की सबसे बड़ी जरूरत है कि सनातनी युवा रोजगार के साथ-साथ समाज और धर्म की रक्षा के लिए भी आगे आएं। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा और समाज को एकजुट करने का काम युवा ही कर सकते हैं, वही राजनीति और समाज का भविष्य बदलेंगे।
कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश पांडेय ने गिरिराज सिंह को गदा भेंट की और महागठबंधन को संदेश दिया कि जैसे हनुमान जी रणभूमि में गदा से अपराजेय रहे, वैसे ही युवा मोर्चा कार्यकर्ता चुनावी रणभूमि में विपक्ष को हर सीट से उखाड़ फेंकेंगे।

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री व प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने दावा किया कि जिले में विकास की गाड़ी थमी नहीं है और युवाओं का साथ मिला तो इस बार बक्सर नया इतिहास लिखेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को आगे आने की अपील की। वहीं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र ने कार्यकर्ताओं से महागठबंधन को हराने का संकल्प लेने की अपील की।

सभा का संचालन अखिलेश पांडेय ने किया और आयोजन की कमान जिलाध्यक्ष अविनाश पांडे के हाथों में रही। मंच पर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा, संतोष रंजन राय, रूपेश दुबे, राहुल सिंह, अमित पांडेय, अक्षय ओझा, सूर्यभान, शिवम, सत्येंद्र, निक्कू ओझा, मधु, अर्जुन, मनीष, सोनु, विपुल, आदित्य, पीयूष और राजा निषाद समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। किला मैदान में उमड़ी भीड़ और युवाओं के उत्साह ने यह साफ कर दिया कि चुनावी जंग में युवा मोर्चा पूरे दमखम के साथ उतरने को तैयार है।

































































































