जिले में रोजगार का सुनहरा मौका

0
286

25 नवम्बर को लगेगी एक दिवसीय जॉब कैंप, 100 पदों पर होगी भर्ती                                                          बक्सर खबर। जिला नियोजनालय के तत्वाधान में आगामी 25 नवम्बर को संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में एसआईएस सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड भाग ले रही है। कंपनी द्वारा मैट्रिक और इंटर पास युवाओं की भर्ती गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर की जाएगी। शिविर में कुल 100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

कंपनी द्वारा 17,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। कार्यस्थल- पूरे भारत में है। जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि 19 से 40 वर्ष तक के युवाओं के लिए शानदार अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर में पहुंचकर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र लाने होंगे। जहां जरूरत हो वहां ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र भी संलग्न करना जरूरी है। शिविर स्थल पर ही एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here