ग्लोबल विजडम स्कूल में देशभक्ति के रंगों संग मना 77वां गणतंत्र दिवस

0
30

बच्चों की परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, संविधान पर दिया गया मार्गदर्शन                              बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रकाश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ उपनिदेशक अमित पाण्डेय, आर्ट ऑफ लिविंग बक्सर की संस्थापक व समाजसेवी वर्षा पाण्डेय तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा राय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा आयोजित परेड रही, जिसमें छात्रों ने अनुशासन और समर्पण के साथ अतुलनीय प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन जीत लिया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर देशप्रेम की भावना को और भी प्रबल किया। निदेशक प्रकाश पाण्डेय ने अपने संबोधन में बच्चों को गणतंत्र दिवस और संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नागरिक कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। वहीं वर्षा पाण्डेय ने संविधान की मूल भावना, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। विद्यालय परिवार ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here