गाजीपुर ने टाइब्रेकर में बक्सर को पछाड़ा, शेरशाह सूरी शील्ड पर किया कब्जा

0
88

निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर रहा मुकाबला, पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीती गाजीपुर की टीम                   बक्सर खबर। फुटबॉल के दीवानों के लिए मंगलवार का दिन यादगार रहा। शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में गाजीपुर ने रोमांचक मुकाबले में बक्सर को टाइब्रेकर के जरिए 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। चौसा के खेल मैदान पर हुई इस भिड़ंत ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं। मैच की शुरुआत से ही मैदान पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। बक्सर की टीम ने मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। खिलाड़ियों के बीच शानदार तालमेल और तेज पासिंग ने गाजीपुर को बैकफुट पर धकेल दिया। जल्द ही बक्सर ने एक शानदार गोल दागकर 1-0 की बढ़त बना ली। हाफ टाइम के बाद गाजीपुर के खिलाड़ियों के तेवर बदले हुए थे। उन्होंने लगातार बक्सर के गोलपोस्ट पर हमले किए। मैच के अंतिम पलों में, जब बक्सर की जीत तय लग रही थी, तभी गाजीपुर ने एक सनसनीखेज गोल कर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने के बाद फैसला टाइब्रेकर से हुआ। दबाव के इन पलों में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने जबरदस्त संयम दिखाया और सटीक निशाने लगाते हुए 4-2 से मुकाबला जीतकर शेरशाह सूरी शील्ड पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि मास्टर सैयद कमाल, समाजसेवी फैजुल्ला अंसारी, डॉ. ऐके सिंह, डॉ. रामबचन यादव और थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच शुरू करवाया। मैच का संचालन रेफरी पप्पू कुमार सिंह ने बखूबी किया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रो. रमेशचंद श्रीवास्तव, इंजीनियर नितेश उपाध्याय, अधिवक्ता रामलखन पाल, डॉ. सुनील सिंह यादव, रामशीष सिंह, पंकज सिंह, शमसुद्दीन, रिजवान खान और रामजीत गोंड़ सहित क्षेत्र के खेल प्रेमियों का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here