–एबीवीपी के स्थापना दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 563 छात्र हुए शामिल बक्सर खबर। स्थानीय एमवी कॉलेज परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस पर ‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस सह महर्षि विश्वामित्र जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने की और संचालन राहुल कुमार ने किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि एबीवीपी एक ऐसा मंच है जो युवाओं को समाज में नेतृत्व करने का अवसर देता है।
कार्यक्रम में दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री छोटू सिंह, विभाग प्रमुख डॉ. भरत चौबे, और जिला संयोजक अविनाश पांडेय समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जिले भर से कुल 563 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से शीर्ष 54 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अमीषा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 11,000 रुपए का पुरस्कार जीता। खुशी ओझा रहीं द्वितीय स्थान पर, जिन्हें 5,100 की राशि से सम्मानित किया गया। पंकज कुमार को तीसरा स्थान मिला और उन्हें 2,100 का पुरस्कार मिला। इन विजेताओं की घोषणा खेलो भारत के प्रांत सह संयोजक अनिश तिवारी ने की।

कार्यक्रम के अंत में विराज सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में मनिष सिंह, प्रियांशु शुभम, अंशिका सिंह, अभिषेक गुप्ता, नंदन कुमार, रतन कुमार, पूजा मिश्रा सहित सैकड़ों विद्यार्थी एवं गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।