बक्सर में बालू निकासी के लिए होगी गंगा घाटों की नीलामी

0
855

– ई टेंडर के लिए सताइस मई तक डाउनलोड कर सकते हैं फार्म, 10 जून तक आवेदन
बक्सर खबर। गंगा से बालू निकासी के लिए घाटों की नीलामी होगी। इसकी पूरी जानकारी जिला प्रशासन की अधिकृत वेबसाइट buxar.nic.in पर देखी जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार कुल छह घाट हैं। जिनके अंतर्गत 45 छोटे घाट आते हैं। ई-नीलामी की यह प्रक्रिया 20 मई से प्रारंभ हो जाएगी। उसी तिथि को प्री बीडी की जिला स्तरीय बैठक भी होगी। जिसमें नीलामी से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा होगी।

सूचना के अनुसार पांच वर्ष के लिए बोली लगाई जाएगी। इससे सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। जिला प्रशासन द्वारा आज सोमवार को इसकी अधिकृत सूचना जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि जिले की अधिकृत वेबसाइट से 27 मई से फॉर्म डाउनलोड होगा। वैसे फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून अपराह्न पांच बजे तक है। फार्म का शूल्क 5000 हजार रखा गया है। अंतिम तिथि के उपरांत जो आवेदन जमा होंगे। उसमें से वैध टेंडरों की सूची प्रकाशित होगी। उसके उपरांत नीलामी की अंतिम प्रक्रिया 24 जून रखी गई है। यह सारा कार्य खनन विभाग के अंतर्गत समाहर्ता बक्सर (जिलाधिकारी) की देखरेख में होगा। जहां तक बात बालू की निकासी की है तो वह नवंबर से प्रारंभ होगी । जो अगले में वर्ष बारिश होने से पूर्व तक की जा सकती है।  इसकी भी जानकारी प्रशासन नीलामी में देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here