रविवार को पटना के गांधी मैदान में गूंजेगा सनातन शंखनाद, होगा महाकुंभ 

0
190

परशुराम जन्मोत्सव के समापन पर होगा आयोजन, सभी से की गई शंख लेकर पहुंचने की अपील        बक्सर खबर। 6 जुलाई को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘सनातन महाकुंभ’ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के समापन अवसर पर किया जा रहा है। आयोजन की जानकारी राम कर्मभूमि न्यास के संरक्षक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को स्थानीय जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यह महाकुंभ सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक-सांस्कृतिक राष्ट्र जागरण यज्ञ है। इसका मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना, सामाजिक समरसता का निर्माण और युवाओं में राष्ट्र चेतना का संचार करना है।

इस विराट महाकुंभ में देशभर के शंकराचार्य, जगद्गुरु, महामंडलेश्वर, मठाधीश, संत-आचार्य और सांस्कृतिक-सामाजिक संस्थाएं हिस्सा लेंगी। जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज और बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी विशेष उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में पराक्रम, शौर्य और सनातन मूल्यों का संचार करेगा। साथ ही वैदिक ज्ञान, मठ-मंदिरों के सम्मान और पुजारियों-पंडितों को आर्थिक सहयोग देने जैसे विषयों को राष्ट्रीय विमर्श में लाने का प्रयास भी होगा। उन्होंने मांग की कि सनातन संस्कृति से जुड़े मुद्दों को राजनीतिक दल अपने घोषणापत्रों में स्थान दें।

उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि “सनातन महाकुंभ” में पूरे उत्साह से शामिल हों और ‘शंखनाद’ के साथ सनातन चेतना के जागरण का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि”हर कोई गांधी मैदान में शंख लेकर पहुंचे और भारत जन चेतना अभियान का सूत्रधार बने।” इस अवसर पर राजेंद्र ठाकुर, नवीन राय समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here