काम में कोताही बरतने वाले चार थानाध्यक्षों को लगी फटकार

0
1255

-एसपी ने तीन के खिलाफ जारी किया शोकाज, कुछ को मिली चेतावनी
बक्सर खबर। पुलिस कप्तान शुभम आर्य इन दिनों पूरी रौ में हैं। काम में लापरवाही बरतने वालों को सीधे शोकाज थमा रहे हैं। ऐसा ही हुआ मंगलवार की अपराध समीक्षा बैठक में। उन्होंने चार थानों के पदाधिकारियों की क्लास लगा दी। मुफस्सिल, सिमरी के थानाध्यक्ष समेत डुमरांव के एक पदाधिकारी को तो कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। यह वह लाल नोटिस है, जो कार्रवाई से पहले कर्मियों को थमाई जाती है। अर्थात अगर काम में चुक हुई तो कार्रवाई तय है। क्योंकि नोटिस तो पहले ही थमाया जा चुका है।

कप्तान के इस तेवर को देख बैठक में उपस्थित पदाधिकारी बगले झांकने लगे। बक्सर अनुमंडल के एक थानेदार को इतनी झाड़ लगी कि हाल फिलहाल रिवार्ड पाने की खुशी भी फुर्र हो गई। क्योंकि उनकी कार्यशैली से जुड़ी कई शिकायतें कप्तान के कार्यालय तक पहुंच चुकी हैं। लेकिन, उनका पिछला रिकॉर्ड फिलहाल उन्हें बचा ले गया। बैठक लंबी चली और सभी थानों के लंबित मामलों की समीक्षा हुई। साथ ही आसन्न विधानसभा चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण टास्क भी दिए गए। बैठक के बारे में पूछने पर कप्तान शुभम आर्य ने कहा, केसों की समीक्षा एक रूटीन कार्य है। जहां लापरवाही दिखती है, उसे दुरुस्त करने के लिए पदाधिकारियों को चेताया जाता है। किन-किन पदाधिकारियों को किस कारण से नोटिस थमाया गया है। यह पूछने पर उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन, तीन-चार लोगों के जवाब तलब की बात स्वीकार की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here