सैनिक के बलिदान की नाट्य प्रस्तुति, मानव पिरामिड और शास्त्रीय नृत्य ने मोहा सबका मन बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड के गुरुदास मठिया स्थित फाउंडेशन स्कूल के प्रांगण में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह आयोजन छात्र–छात्राओं के जोश, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मनोज त्रिगुण, विमला देवी, जेआर चौधरी तथा विद्यालय के सम्मानित स्टाफ एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए संपूर्ण परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। इसके पश्चात नन्हे छात्रों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने समारोह में नई ऊर्जा का संचार किया। वहीं वरिष्ठ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य ने अपनी कलात्मकता और भाव-प्रवणता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एनसीसी कैप्टन एवं छात्रा तान्या ने अपने प्रेरणादायक भाषणों में आदर्श जीवन मूल्यों, सही प्रश्न पूछने की प्रवृत्ति और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका पर बल दिया।
प्राचार्य मनोज त्रिगुण ने अपने संबोधन में छात्रों से नागरिक बोध विकसित करने, मातृभूमि के प्रति कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने, आत्म-अनुशासन अपनाने तथा पूर्ण ईमानदारी व देशभक्ति के साथ कार्य करने का आह्वान किया। नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नाटकों, सामूहिक गीतों, शास्त्रीय नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह को यादगार बना दिया। सैनिक वेशभूषा में सजे बच्चों और मानव पिरामिड के प्रदर्शन ने छात्रों के साहस, अनुशासन और सामूहिकता का प्रभावशाली परिचय दिया। एक विशेष मंचन के माध्यम से भारतीय सशस्त्र सेनाओं के शौर्य, दृढ़ संकल्प और बलिदान को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। वहीं एक भावुक नाट्य प्रस्तुति में एक सैनिक के सर्वोच्च बलिदान की मार्मिक कथा दिखाई गई, जिसने उपस्थित दर्शकों की आंखें नम कर दीं। गणतंत्र और देशभक्ति पर आधारित सामूहिक गीतों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।





























































































