-शहर में चल रहे कार्यों का भी किया अवलोकन
बक्सर खबर। रोटरी बक्सर के 42 वें अधिष्ठापन दिवस के मौके पर रोटरी 3250 के मंडलाध्यक्ष शिव प्रकाश बागड़िया बक्सर आए। उनके साथ प्रथम महिला रोटेरियन रंजना बागड़िया का भी आगमन हुआ। इन लोगों ने असिस्टेंट गवर्नर रो॰ सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष रवि किरण, पूर्व सचिव आशुतोष कुमार अस्थाना के साथ डुमरांव का दौरा किया। जहां रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल चलता है। इसके उपरांत वे लोग स्थानीय सदस्यों के साथ सिविल लाइन में चलने वाले रोटरी सहेली केन्द्र का निरीक्षण किया। नाथ बाबा मंदिर के पास लगे शुद्ध पेयजल के संयंत्र को देखा। साथ ही स्टेशन पर बने रोटरी पार्क का अवलोकन करने भी गए।
इस मौके पर बक्सर के रहने वाले अनिल मानसिंहका द्वारा अपने पिता जी के स्मृति में एक व्हीलचेयर स्टेशन प्रबंधक को सौंपा। जिससे वृद्ध लोगों को जरुरत पड़ने पर रेल प्रशासन उपलब्ध करा सके। भ्रमण कार्यक्रम के उपरांत नगर भवन में जिले के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें रोटरी बक्सर, रोट्रेक्ट बक्सर, उज्ज्वल महिला रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए। उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव साहिल, प्रदीप कुमार, प्रदीप जायसवाल, संजय सर्राफ़, दीपक अग्रवाल, टी॰ एन॰ चौबे, ज्योति जोशी, अनिल मानसिंहका, सुमित मानसिंहका, सौरभ तिवारी, मीना सिंह, रवि निर्मल, अमरनाथ, अनिल जायसवाल, मोहन जी, धर्मेंद्र सिंह, इफ़्तार अहमद एवं दोनों रोट्रेक्ट के अध्यक्ष/ सचिव के साथ सभी सदस्यों की सहभागिता रही। सदस्यों ने बताया कि मेथोडिस्ट हॉस्पिटल प्रतापसागर में डायलिसिस सेंटर स्थापित होगा। जिसकी सभी ने सराहना की।





























































































