-राज्य के युवाओं के लिए आयोग तय करेगा सकारात्मक रुपरेखा
बक्सर खबर। ‘बिहार युवा आयोग’ के गठन को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कदम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। इसका जिक्र करते हुए युवा नेता विजय मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक दूरदर्शी निर्णय है। यह आयोग प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा, उनके समग्र विकास तथा रोजगार, शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में योजनागत सहयोग सुनिश्चित करेगा।
इस आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है। आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि बिहार के युवाओं को निजी क्षेत्र में प्राथमिकता मिले, राज्य के बाहर पढ़ने या काम करने वाले युवाओं के अधिकार सुरक्षित रहें, और सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाले व्याप्त मादक पदार्थों पर प्रभावी रोक के लिए ठोस सुझाव सरकार को दिए जाएं। युवाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में यह एक सशक्त कदम है।