फ्लिपकार्ट में नौकरी का मौका

0
1328

बक्सर व डुमरांव के लिए डिलीवरी कोरियर एग्जीक्यूटिव 30 पदों पर होगी भर्ती                                              बक्सर खबर। जिला नियोजनालय की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार मौका लेकर आ रहा है। आगामी 12 सितम्बर को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फ्लिपकार्ट कंपनी युवाओं की भर्ती करेगी। फ्लिपकार्ट में डिलीवरी कोरियर एग्जीक्यूटिव के 30 पद, वेतन 15,000–20,000 + इंश्योरेंस, उम्र 18–45 वर्ष, योग्यता 10वीं पास, केवल पुरुष, कार्य क्षेत्र बक्सर व डुमरांव। यह जॉब कैम्प जिला नियोजनालय कार्यालय, आईटीआई, संयुक्त श्रम भवन परिसर में आयोजित होगा।

समय- पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक। जॉब कैम्प में शामिल होने के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी निबंधित नहीं हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं या सीधे जिला नियोजनालय बक्सर में संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार को अपने साथ बायोडाटा और आधार कार्ड लाना होगा। प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा। नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि उनकी भूमिका सिर्फ सुविधा प्रदाता की है। नियुक्ति की सारी शर्तों के लिए फ्लिपकार्ट कंपनी स्वयं जिम्मेदार होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here