किसान परिचर्चा सह अन्नदाता सम्मान समारोह में अन्नदाताओं को मिला सम्मान व सुरक्षा किट बक्सर खबर। आसा पर्यावरण सुरक्षा द्वारा सिंजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से नगर के इटाढ़ी रोड स्थित विश्वनाथ गार्डन स्थित प्रांगण में किसान परिचर्चा सह अन्नदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, कृषि विशेषज्ञ और समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. देव करण ने कहा कि किसानों का योगदान केवल खेती तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा, रोजगार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार की नींव किसान ही हैं। ऐसे में अन्नदाताओं का सम्मान समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आसा पर्यावरण सुरक्षा और सिंजेंटा द्वारा किए गए इस प्रयास को सराहनीय बताया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि वैज्ञानिक डॉ. देव करण, डॉ. राम केवल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नन्द किशोर सिंह, सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. आरके सिंह, प्रगतिशील किसान कमलेश पांडेय, शिक्षक नेता धनंजय मिश्रा तथा सिंजेंटा के रविन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आरके सिंह ने की, जबकि संचालन आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक शिक्षक विपिन कुमार ने किया। केवीके के पौधा संरक्षण विशेषज्ञ डॉ. राम केवल ने कहा कि फसलों में समय पर प्रबंधन बेहद जरूरी है। इससे न केवल उत्पादन और उत्पादकता बढ़ती है, बल्कि मिट्टी का स्वास्थ्य और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। सिंजेंटा इंडिया लिमिटेड के टेरिटरी मैनेजर रविन्द्र कुमार मिश्रा ने किसानों से संतुलित मात्रा में उर्वरकों और दवाओं के उपयोग की अपील की। उन्होंने रबी मौसम की फसलों में बुवाई से लेकर कटाई तक अपनाई जाने वाली नवीनतम तकनीकों और दवाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को आसा पर्यावरण सुरक्षा और सिंजेंटा इंडिया लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही सुरक्षित दवाओं के इस्तेमाल के लिए सिंजेंटा द्वारा सेफ्टी किट का निःशुल्क वितरण किया गया। इसका लाइव डेमो एमडीओ ललन सिंह, मंजीत पाल और मणिकांत सिंह ने दिया। किसान परिचर्चा सह सम्मान समारोह में केदार पांडेय, अशोक सिंह, रवि शंकर राय, अजीत कुमार सिंह, शमशाद खान, जनार्दन दुबे, संतोष दुबे, अमरनाथ पांडेय, नीरज कुमार पांडेय, अवधेश कुमार सिंह, राम इकबाल सिंह, राकेश सिंह, अमित पटेल, अनंत सिंह, पिंटू ओझा, जय प्रकाश सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, विकास कुमार, शिवम सिंह, देवेंद्र चौधरी, राहुल राय, मुकेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार सिंह सहित सैकड़ों प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जितेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।






























































































