खेत विवाद और पैसे के लेन-देन को लेकर तनाव, आत्महत्या से परिजनों में शोक बक्सर खबर। खेत के छोटे से विवाद ने एक किसान की जिंदगी छीन ली। राजपुर थाना क्षेत्र के तियारा गांव से आई इस दर्दनाक खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। गांव के किसान मुन्ना चौहान ने खेत जोतने और पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद से परेशान होकर कथित तौर पर जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
रविवार को जब विवाद बढ़ा तो मुन्ना ने गुस्से और तनाव में आकर जहर पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक मुन्ना चौहान जलहरा निवासी बाल बच्चन चौहान के पुत्र थे।थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश के मुताबिक अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के बीच इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।