बेरोजगारों से 15 लाख की ठगी, कैमूर पुलिस ने किया गिरफ्तार बक्सर खबर। बेरोजगार युवाओं को पुलिस की नौकरी का सपना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाला एक फर्जी दरोगा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। शुक्रवार को कैमूर पुलिस ने चौसा यादव मोड़ निवासी धीरेंद्र खरवार उर्फ मंगरू को गिरफ्तार कर लिया। धीरेंद्र पर आरोप है कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को दरोगा बताता था और कैमूर जिले के कई युवकों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ऐंठता था। वर्ष 2024 में उसके खिलाफ कुदरा थाना में ठगी का मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी धीरेंद्र बड़ी चालाकी से पुलिस की वर्दी में घूमता था और लोगों को यह भरोसा दिला देता था कि उसकी ऊंची पहुंच है। उसने कुदरा क्षेत्र के खनेठी गांव समेत आसपास के करीब 10 युवकों से करीब 15 लाख रुपये ठग लिए थे। इस मामले में खनेठी निवासी संजय प्रसाद गुप्ता ने थाना में लिखित शिकायत दी थी। कुदरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धीरेंद्र अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम चौसा पहुंची और मुफस्सिल थाना की पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा गया। थाना प्रभारी शंभू भगत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फर्जी दरोगा बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज था। उसे कुदरा थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई कैमूर पुलिस द्वारा की जा रही है।