डॉ. सुहैल अंसारी ने किया ट्रॉफियों का उद्घाटन, ऐतिहासिक किला मैदान में जारी है रोमांचक मुकाबले बक्सर खबर। ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित प्रसिद्ध फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर उत्साह चरम पर है। बुधवार को प्रतियोगिता की विजेता, उपविजेता एवं मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी का भव्य अनावरण स्वर्गीय फैज अहमद के पिता डॉ. सुहैल अंसारी के कर-कमलों द्वारा किया गया। ट्रॉफी अनावरण के बाद डॉ. सुहैल अंसारी ने कहा, फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं को मंच देने और खेल भावना को आगे बढ़ाने का माध्यम है। यह टूर्नामेंट स्वर्गीय फैज अहमद की स्मृतियों को जीवित रखने के साथ-साथ खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा देता है।
इस वर्ष ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के पहले चरण के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में पटना एकादश ने पूर्व मध्य रेलवे दानापुर को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आयोजन समिति के अनुसार, बुधवार को ग्रुप-बी का पहला मुकाबला मुजफ्फरपुर और सतना (मध्य प्रदेश) की टीमों के बीच खेला जाएगा, जबकि गुरुवार को बक्सर फैज एकादश और गया के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा। 17 जनवरी को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। फाइनल में विजेता बनने वाली टीम को आज अनावरण की गई विजेता ट्रॉफी के साथ 1,00,000 नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर दुर्गा वर्मा, संजय राय, चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी एवं समाजसेवी दिनानाथ ठाकुर, गणेश बर्नवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।





























































































