रोमांचक सेमीफाइनल में गाजीपुर और बक्सर जीते, मंगलवार को होगी खिताबी भिड़ंत

0
127

गाजीपुर ने बलिया को 1-0 से हराया, बक्सर ने टाइब्रेकर में आरा को पछाड़ा, सांसद ने खेल मैदान की घेराबंदी और विकास की घोषणा                                                  बक्सर खबर। चौसा खेल मैदान पर शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है। रविवार और सोमवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद अब खिताबी जंग की तस्वीर साफ हो गई है। फाइनल मुकाबला मंगलवार को उत्तर प्रदेश की गाजीपुर इलेवन और बक्सर एकादश के बीच खेला जाएगा। रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में गाजीपुर इलेवन और बलिया इलेवन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ में कई हमले हुए, लेकिन मजबूत डिफेंस के कारण कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में गाजीपुर इलेवन ने तेज रफ्तार और बेहतरीन तालमेल के दम पर निर्णायक गोल दाग दिया। इसके बाद बलिया ने बराबरी की पूरी कोशिश की, लेकिन गाजीपुर के गोलकीपर और रक्षापंक्ति दीवार बनकर खड़े रहे। अंततः गाजीपुर ने 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

इस मुकाबले के दौरान मौजूद सांसद सुधाकर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए चौसा खेल मैदान की घेराबंदी और अन्य विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की। प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में सांसद सुधाकर सिंह, पूर्व विधायक मुन्ना तिवारी, एसटीपीएल के प्रभारी सीईओ संदीप कुमार और मितेश यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। सोमवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बक्सर एकादश और आरा एकादश के बीच खेला गया, जो रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच गया। पहले हाफ में आरा एकादश ने लगातार दो गोल दागकर बढ़त बना ली। इसके बाद बक्सर ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे हाफ में दो गोल कर मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक कोई नतीजा नहीं निकल सका, जिसके बाद फैसला टाइब्रेकर से हुआ। टाइब्रेकर में बक्सर एकादश ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई।

फोटो – चौसा खेल समारोह को संबोधित करते सांसद सुधाकर सिंह

इस मुकाबले का उद्घाटन थानाध्यक्ष शम्भू भगत और बीडीओ मनोज पासवान ने किया। आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को मंच देना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। दोनों मुकाबलों में रेफरी पप्पू कुमार सिंह का संचालन सराहनीय रहा। आयोजन को सफल बनाने में अधिवक्ता रामलखन पाल, डॉ. सुनील सिंह यादव, प्रो. रमेशचंद श्रीवास्तव, इंजीनियर नितेश उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की सक्रिय भूमिका रही। अब मंगलवार को गाजीपुर और बक्सर के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here