30 साल बाद पूर्व सैनिक को मिला इंसाफ 

0
777

नायक कपिल मुनि सिंह को मिला 34 लाख 49 हजार रुपये का एरियर, पूर्व सैनिकों ने जताया आभार                            बक्सर खबर। रविवार को इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट की एक अहम बैठक रविवार को बाईपास रोड स्थित मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर स्थित सैनिक कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें एक ऐतिहासिक पल ने सबका ध्यान खींचा। चौगाई प्रखंड निवासी पूर्व सैनिक नायक कपिल मुनि सिंह को 30 वर्षों से लंबित पेंशन एरियर के 34 लाख 49 हजार रुपए मिलने की खबर जैसे ही मंच से सुनाई गई पूरे परिसर में तालियों की गूंज और पीसीडीए जिंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा। इस अद्भुत उपलब्धि का श्रेय आईईएसएम के जिला संगठन को दिया गया, जिसने लगातार संपर्क और प्रयासों से यह असंभव-सा दिखने वाला कार्य संभव किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया। कार्यक्रम में उप चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील मिश्रा और पूर्व थाना प्रभारी संतोष यादव को मंच से सम्मानित किया गया। आईईएसएम हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष डॉ. मेजर पीके पांडेय ने बताया कि संगठन का उद्देश्य केवल पूर्व सैनिकों की सेवा नहीं बल्कि समाज में योगदान देने वाले हर व्यक्ति को पहचान और सम्मान देना है। पूर्व सैनिक कपिल मुनि सिंह के एरियर मिलने पर सभी पूर्व सैनिकों ने पीसीडीए प्रधान नियंत्रक संदीप सरकार, ज्वाइंट कंट्रोलर विजय शर्मा और अधिकारी मनोज सिंह को दिल से धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here