पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र की उम्मीदवारी पर भड़की विश्वामित्र सेना

0
1024

50 साल से बक्सर बाहरी राजनीति का शिकार, निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान                               बक्सर खबर। भाजपा द्वारा पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्र को बक्सर सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जिले की सियासत में नया बवंडर खड़ा हो गया है। बुधवार की शाम विश्वामित्र सेना ने चुरामनपुर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर इस फैसले का खुलकर विरोध जताया। सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि बक्सर पिछले 50 वर्षों से बाहरी उम्मीदवारों का गुलाम बना हुआ है। हर बार बाहर से नेता आते हैं, जीतते हैं, और अपना विकास कर निकल जाते हैं, बक्सर वहीं का वहीं रह जाता है। उन्होंने तीखी राजनीतिक चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा को बक्सर में शायद अब कोई चेहरा दिख नहीं रहा, तभी बार-बार बाहर से ‘इंपोर्टेड प्रत्याशी’ भेजे जा रहे हैं।

राजकुमार चौबे ने कहा कि बक्सर का इतिहास काशी और अयोध्या से भी पुराना है, लेकिन आज भी यह जिला शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के मामले में पिछड़ा हुआ है। विश्वामित्र सेना ने ऐलान किया कि संगठन अपना स्थानीय उम्मीदवार मैदान में उतारेगा। हम ऐसा प्रत्याशी देंगे जो पूरी तरह सनातनी विचारधारा से जुड़ा होगा और बक्सर की धार्मिक, सांस्कृतिक पहचान के संरक्षण के लिए लड़ेगा। उन्होंने बताया कि देर रात आपात बैठक में संभावित उम्मीदवार के नाम पर विचार-विमर्श होगा। मौके पर विश्वामित्र सेना के वरिष्ठ सदस्य अशोक उपाध्याय, रविराज, मोहित बाबा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here