-आठवीं पास युवक भी हो सकते है शामिल, 24 कंपनियां दे रही हैं मौंका
बक्सर खबर। आठ जुलाई को चरित्रवन के आई टी आई परिसर में स्थित श्रम भवन में रोजगार मेला लग रहा है। कुल 24 कंपनियां इसमें स्टॉल लगा रही हैं। जिसमें हजारों युवाओं को मौका मिलेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी के अनुसार न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है।
अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र व बायोडाटा लेकर छात्र व युवा मौके का लाभ उठाने पहुंचे। वैसे युवा भी इसमें शामिल हो सकते हैं। जिन्हें नियोजन कार्यालय में अपना निबंधन कराना हो अथवा रोजगार मेले से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी होगी। बक्सर के इस श्रम भवन में लगभग प्रत्येक माह विभिन्न कंपनियां रोजगार मेले का आयोजन करती हैं। यहां निबंधन करा लेने से युवाओं को इस तरह के रोजगार मेले की सूचना भी आसानी से मिल सकेगी।


































































































