– बक्सर में नौकरी का मिलेगा मौका, 40 पद पर होना है चयन
बक्सर खबर। आई टी आई परिसर चरित्रवन में 25 जुलाई को रोजगार मेला लगेगा। इसकी सूचना जिला नियोजनालय व श्रम संसाधन विभाग के द्वारा दी गई है। जिसमें कहा गया है कि Samavesh Finserve PRIVATE LIMITED के द्वारा मेला आयोजित किया जा रहा है। चयन के मानदंड के अनुसार महिला अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18-35 वर्ष एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 18-30 वर्ष है।
नियोक्ता द्वारा इंटर एवं स्नातक योग्यताधारी युवक एवं युवतियों की फील्ड ऑफिसर के पद पर नियुक्ति की जाएगी। इसके कुल 40 पद हैं। चयनित लोगों को 10000/- महीना मानदेय दिया जाएगा। कार्यस्थल आरा, कोचस, चौसा, संदेश, डुमरांव, धनसोई और जगदीशपुर है। नियोजन कार्यालय के अनुसार 25 जुलाई को सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक युवा अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों जैसे आधार कार्ड,बायोडाटा एवं मैट्रिक के सर्टिफिकेट के साथ। कार्यस्थल पर ही एनसीएस पर निशुल्क निबंधन किया जाएगा।


































































































