जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 220 युवाओं को मिली नौकरी

0
148

900 से अधिक ने कराया पंजीकरण, घर-घर आय बढ़ाने की कोशिश                                                             बक्सर खबर। जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत शहर के किला मैदान परिसर में आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला युवाओं के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आया। मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी निहारिका छवि एवं जिला परियोजना प्रबंधक दयानिधि चौबे ने जीविका दीदियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रोजगार मेले में कुल 15 नामचीन कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए। इसमें 909 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 220 युवाओं का प्राथमिक चयन कर उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा 285 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण, जबकि 210 युवाओं ने स्वरोजगार और डीडीयू-जीकेवाई के तहत प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया।

डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी निहारिका छवि ने कहा कि जीविका के प्रयासों से महिलाओं में जागरूकता आई है और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुंच रहा है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में यह पहल बेहद सराहनीय है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे अवसरों का भरपूर लाभ उठाएं और डीडीयू-जीकेवाई के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण और रोजगार का लाभ लें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक कविता सुनाकर माहौल को भावुक और प्रेरणादायक भी बना दिया।जिला परियोजना प्रबंधक दयानिधि चौबे ने बताया कि जीविका से जुड़े परिवारों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष रूप से जीविका दीदियों के बेरोजगार बच्चों को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ना इस अभियान का अहम हिस्सा है। वहीं रोजगार प्रबंधक भोलेनाथ पांडेय ने जानकारी दी कि विभिन्न कंपनियों द्वारा 220 युवाओं का चयन किया गया और उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here