बक्सर खबर। बैंक कर्मी की चुतराई व पुलिस की तत्परता से लूट की बड़ी घटना सोमवार को टल गई। मामला नावानगर थाना क्षेत्र के मिठईया पुल के पास का है। जहां एक बाइक सवार बंधन बैंककर्मी दीपक कुमार तिवारी के पीछे लगा था। दीपक के पास दो लाख रुपये थे। इस इलाके में पहले भी लूट की घटना हो चुकी है। दीपक को युवक संदिग्ध लगा तो उसने नावानगर थाना को फोन किया।
तुरंत पुलिस हरकत में आई तो युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए युवक की पहचान मुकेश कुमार निवासी कोरानसराय के रुप में हुई है। पूछने डुमरांव एसडीपीओ के.के.सिंह ने कहा पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी तक उसका कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। लेकिन, पूछताछ जारी है। क्या नीजा सामने आता है। यह सुबह तक पता चलेगा।































































































