– ठेकेदारी के प्रतिद्वंदिता में हत्या का लगाया आरोप, पुलिस का जांच तेज
बक्सर खबर। चौसा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर सोमवार को हुए राजद मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव के हत्या में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। घटना के तीसरे दिन मृतक के बड़े भाई करण यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। करण ने बनारपुर के आठ लोगों पर अर्जुन की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस की जांच तेज हो गई है।
जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है उनमें मनोरजन पाण्डेय उर्फ राजा पाण्डेय पिता स्व. श्रीमन नारायण पाण्डेय, अमित तिवारी पिता महेश तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी पिता करिया तिवारी, हरिओम तिवारी पिता गुड्डू उर्फ सुनील तिवारी, गुड्डू तिवारी उर्फ सुनील तिवारी पिता नरेंद्र तिवारी, नरेंद्र तिवारी पिता नामालूम, ओम पाण्डेय पिता ढोंड़ा पाण्डेय, मुन्ना तिवारी पिता केशव तिवारी सभी ग्राम बनारपुर एवं उनके अन्य साथियों पर साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में मृतक के भाई ने जिक्र किया है कि उसका भाई एल एंड टी कंपनी में ठेकेदारी करता था।
सोमवार की सुबह करीब 12.15 बजे वह मोहनपुरवा गेट से प्लांट में अधिकारियों से मिलने जा रहा था। गेट के पास अपनी थार गाड़ी लगा वह पानी लेने उतरा तथा पानी लेकर जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचा कि एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गिर पड़ा तथा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले का अनुसंधान तेज कर दिया है। पुलिस की मानें तो एफआईआर में वर्णित तथ्यों के अलावे कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि आठ लोगों पर नामजद एफआईआर हुआ है। पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।