ईद मिलाद-उन-नबी पर खून से लिखी इंसानियत की मिसाल

0
150

एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 32 युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया योगदान                        बक्सर खबर। ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर शुक्रवार को शहर के दरिया शहीद बाबा मजार प्रांगण में एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। कुल 32 यूनिट रक्तदान कर युवाओं ने मोहम्मद साहब की जयंती पर इंसानियत और सेवा का संदेश दिया। शिविर का उद्घाटन नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने फीता काटकर किया। संचालन जिले के मशहूर शायर और मंच उद्घोषक साबित रोहतासवी ने किया, जिन्होंने अपने शब्दों से युवाओं में जोश भर दिया।

पहला रक्तदान नगर परिषद वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अनवर अली उर्फ सिद्दू मियां ने किया। इसके बाद युवाओं ने कतार में खड़े होकर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद वकार के साथ सदाब आलम, अफरोज आलम, डॉ. जफर इकबाल, फसी आलम और एमडी इरफान ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल अपने दल के साथ पूरी तत्परता से मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं और अतिथियों को सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ओमजी यादव, अरुण यादव, आदिल खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बाबर अली, आकाश जायसवाल, साजिद अली, अफरोज आलम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

फोटो – रक्तदान शिविर में शामिल अतिथि व कमिटी के सदस्य, इनसेट में रक्तदाता को सम्मानित करते जनप्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी व वकार अहमद

रक्तदाताओं की सूची: सिद्दू भाई उर्फ अनवर अली, रूपेश चौरसिया, जफीर अंसारी, कल्लू खान सारिमपुर, नोमन अंसारी, नूर आलम खान, नसीम खान, आफताब आलम, मोहम्मद रफीक, सोनू कुमार गुप्ता, अहमद रजा, इरफान शाह, जाहिद अख्तर, असगर खान, सैय्यद हामिद रजा, तालिब अंसारी, आरिफ अंसारी, अजमेर अली, आदिल, शकील आलम, शमीम अंसारी, असलम, फिरोज आलम, परवेज आलम,  धर्मेंद्र चौधरी, मुदस्सिर खान, नूर अली खान, नेहाल अली, जहांगीर अंसारी सहित 32 युवाओं ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि यह संस्था हर साल मोहम्मद साहब की जयंती पर इसी स्थान पर रक्तदान शिविर आयोजित करती रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here