-डुमरांव के एसडीएम ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश
बक्सर खबर। मतदाता सूची का अपडेट किया जा रहा है। इसके तहत मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड को टैग करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। लेकिन, ऐसे मतदाताओं की संख्या बहुत कम है। जिनका आधार नंबर जुड़ा हो। इसके लिए डुमरांव के एसडीएम कुमार पंकज ने बुधवार को संबंधित पदाधिकारियों के संग बैठक की। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि 8 प्रतिशत आधार ही जुड़े हैं।
एसडीएम ने निर्देश दिया कि 31 अगस्त तक पूर्णत: आधार से लिंक करने की कवायद हो। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत वार संबंधित बीएलओ को नोडल नामित करते हुए प्रतिदिन आधार सीडिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी इसकी समीक्षा करें और उसका प्रतिवेदन दें। बैठक में सभी बीडीओ, सीडीपीओ व बीईओ को आमंत्रित किया गया था।






























































































