-युवाओं के लिए उपलब्ध हैं हर तरह का आकर्षक कपड़े
बक्सर खबर। बसंत पंचमी के उपरांत लगन का समय प्रारंभ हो जाता है। कुछ लोग होली को लेकर खरीदारी करना चाहते हैं। कुछ शादी-विवाह के लिए। ऐसे में सबकी चिंता रहती है। अगर कपड़े खरीदने हो तो कहां जाए। जहां कपड़े भी अच्छे मिले और किफायती भी। तो आप इस मौके पर क्लॉक एंड डेकर लंदन को अपनी पसंद बना सकते हैं। शहर के पीपी रोड में स्थित मशहूर कपड़े के शोरूम में हर तरह के कपड़े उपलब्ध हैं और वह भी 60 प्रतिशत तक की छूट पर।
यह ऑफर क्लॉक एंड डेकर ने इंड सेशन सेल के तौर पर चला रखा है। अर्थात ठंड के बाद का यह ऑफर है। जो कम समय के लिए है। जनवरी के बाद इसमें बदलाव संभव है। ऐसे में अगर आप कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं तो इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। यह शोरूम स्थित है शहर के पीपी रोड में पुरानी कचहरी के सामने एलन सॉली के ऊपरी मंजिल पर। विशेष जानकारी आप इस शोरूम में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)






























































































