डुमरांव में शहीद आइपीएस रविकांत क्रिकेट टुर्नामेंट 15-21 जनवरी

0
285

बक्सर खबरः शहीद आइपीएस रविकांत क्रिकेट टुर्नामेंट 15 जनवरी से राज हाई स्कूल खेल मैदान डुमरांव में होगा। जिसको लेकर बुधवार राइंजंग सन् इंटर नेशनल स्कूल में बैठक कर तैयारी पर चर्च की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व वार्ड उपमुख्य पार्षद ब्रह्म ठाकुर संचालन विजय प्रताप सिंह ने की। ठाकुर ने कहा कि यह टुर्नामेंट 15-21 जनवरी तक होगा। जिसमें अन्र्तराज्यीय टीमें भाग लेंगी। दिल्ली, कोलकता, इलाहाबाद, वाराणसी, रांची, धनबाद, पटना, हाजीपुर टुर्नामेंट में डियूज बाॅल पर होगा। जिसमें विजेता टीम को एक लाख, उप विजेता को 51 हजार रूपया से पुरस्कृत किया जायेगा। टुर्नामेंट के आयोजक इलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब एवं मुख्य प्रयोजक राइंिजंग सन् इंटर नेशनल स्कूल डुमरांव है। बैठक में चंद्रकांत सिंह, उदय शंकर सिंह, डा. अजीत सिंह, विजय चैधरी, मनोज कुमार, नरेन्द्र ओझा, रिंकू चैबे, दिलीप शर्मा, जिआउल्ल हक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here