मॉडल थाना के सामने कॉलोनी में चोरों का तांडव, महंगे कपड़े भी ले उड़े बक्सर खबर। जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस बेबस नजर आ रही है। ताजा मामला नगर थाना से चंद कदम की दूरी पर सोन नहर प्रमंडल कार्यालय परिसर स्थित कॉलोनी का है, जहां मंगलवार की रात चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने सोन नहर प्रमंडल में कार्यरत उच्च वर्गीय कर्मचारी लालबाबू ठाकुर के घर को निशाना बनाया। लालबाबू ठाकुर की बेटी की शादी 7 जून को होनी है, जिसकी तैयारियों में परिवार पिछले कई वर्षों से जुटा था। चोरों ने घर का पिछला दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और लगभग 10 लाख रुपये की सोने के आभूषण जिसमें सोना का 10 थान, चांदी की पायल और दहेज के लिए रखे टीवी, लैपटॉप, मिक्सर, चूल्हा, महंगे लहंगे-सूट, 100 साड़ियां और वर पक्ष के लिए खरीदे गए 40-50 सूट सहित लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के वक्त परिवार मुंडन संस्कार के लिए मुंडेश्वरी धाम गया हुआ था। बुधवार सुबह जब सभी सदस्य घर लौटे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए। कमरे बिखरे पड़े थे और सारा कीमती सामान गायब था।लालबाबू ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए गहनों की खरीदारी गाजीपुर के प्रसिद्ध बबलू अग्रवाल की दुकान से पिछले 27-28 सालों में की थी।

चोरी की वारदात को लेकर मोहल्ले में दहशत है और लोग पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि सोमवार रात को ही मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में भी बड़ी चोरी हुई थी, जिसकी जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई है। चोरों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने डीएसपी कार्यालय और नगर थाना के पास भी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस मुख्यालय के सामने ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, तो आम लोग कितने सुरक्षित हैं?