लोहे से लदी ट्रक ने ट्रेलर में मारी टक्कर, केबिन में फंसे शव को जेसीबी से निकाला गया बक्सर खबर। नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-922 पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मोहित कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहित कुमार लोहे की सरिया लदी ट्रक लेकर पटना से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रहा था। इसी दौरान चंदा गांव के पास ट्रक ने आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय मोहित को झपकी आ गई थी, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लोहे की सरिया सीधे केबिन में घुस गई, जिससे मोहित मौके पर ही दम तोड़ बैठा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, एनएचआई कर्मी और नया भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक का केबिन काटकर मोहित के शव को बाहर निकाला गया। मृतक मोहित कुमार, पिता खेम सिंह बदायूं जिले का निवासी था। परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है और वे बक्सर के लिए रवाना हो चुके हैं।