समाहरणालय में डीएम का औचक निरीक्षण

0
556

गंदगी और फाइलों की अव्यवस्था पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को सख्त निर्देश                                   बक्सर खबर। जिलाधिकारी साहिला ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर और विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था की हकीकत परखी। यह निरीक्षण पूर्वाह्न 10:30 बजे किया गया, जिसमें साफ-सफाई से लेकर फाइलों के रख-रखाव तक की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान आपदा शाखा, पंचायत शाखा और दिव्यांगजन कोषांग में साफ-सफाई की स्थिति काफी असंतोषजनक पाई गई। अन्य कई कार्यालयों में भी गंदगी और अव्यवस्था नजर आई, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी शाखा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी शाखा में स्वयं निगरानी रखते हुए नियमित और पर्याप्त साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा अनावश्यक सामग्री और पुराने उपकरणों को तुरंत हटवाएं।फाइलों और संचिकाओं के रख-रखाव को लेकर भी डीएम ने सख्त रुख अपनाया।

उन्होंने कहा कि विभागीय नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए और जो संचिकाएं अकार्यरत हो चुकी हैं, उन्हें विधिवत अभिलेखागार में सुरक्षित रखवाया जाए। निरीक्षण के क्रम में दिव्यांगजन कोषांग, सैनिक कल्याण और अभिलेखागार में एक साथ अधिक संख्या में कर्मियों के अवकाश पर रहने की जानकारी सामने आई। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि आगे से किसी भी शाखा में एक साथ बड़ी संख्या में कर्मियों का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए, ताकि कामकाज प्रभावित न हो। समाहरणालय परिसर की समग्र साफ-सफाई को लेकर नजारत उप समाहर्ता को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि पूरे परिसर में नियमित और बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान डीडीसी निहारिका छवि सहित अन्य पदाधिकारी निरीक्षण में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here