डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल का भी एसडीओ ने किया निरीक्षण बक्सर खबर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और आमजन के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी साहिला द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम ने अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, शिशु वार्ड, महिला एवं पुरुष वार्ड, दवा वितरण काउंटर, प्रयोगशाला, एक्स-रे कक्ष सहित साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल परिसर में नियमित सफाई, मरीजों व उनके परिजनों के लिए पेयजल, शौचालय और बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने चिकित्सकों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच की तथा मरीजों से सीधे संवाद कर इलाज, दवा उपलब्धता और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले हर मरीज को समय पर इलाज, जरूरी दवाएं और सम्मानजनक व्यवहार हर हाल में मिलना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि रोस्टर के अनुसार होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें तथा सभी चिकित्सकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से दर्ज कराई जाए। वहीं जीविका के माध्यम से संचालित कार्यों को और प्रभावी ढंग से संचालित करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इधर, दूसरी ओर डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार ने उप-अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सीय सेवाओं, दवा वितरण, रोगी पंजीयन, साफ-सफाई, आपातकालीन व्यवस्था और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की समीक्षा की। एसडीओ ने मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानी और पाई गई कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए।





























































































