डीएम का आदेश : ठंड के कारण एक जनवरी तक विद्यालय रहेंगे बंद

0
338

-आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के लिए जारी हुआ है निर्देश
बक्सर खबर। शीतलहर का प्रभाव अभी भी जारी है। इसको देखते हुए डीएम साहिला ने आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों को बंद रखने के आदेश को विस्तार प्रदान किया है। उनके न्यायायल से जारी आदेश के अनुसार एक जनवरी 2026 तक आंगनबाड़ी समेत आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। उनमें पठन-पाठन नहीं होगा। पूर्व से जारी आदेश 27 तक था।

28 को रविवार का दिन होने के कारण पूर्व से अवकाश है। इस वजह से नया आदेश 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक के लिए जारी किया गया है। इससे उपर की कक्षाएं विद्यालय अपनी अनुकुलता के अनुसार संचालित कर सकते हैं। मौसम के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव न पड़े। इसे ध्यान में रखते हुए तीसरी बार डीएम ने यह आदेश जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here