सिपाही घाट पर बनेगा कृत्रिम तालाब जिसमें गंगाजल भरा जाएगा बक्सर खबर। दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने शहर के सेन्ट्रल जेल घाट यानी सिपाही घाट के समीप मां नवदुर्गा मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विसर्जन स्थल पर कृत्रिम पोखरा बनाया जाए और उसमें पवित्र गंगाजल भरा जाए।
साथ ही साफ-सफाई, रोशनी की बेहतर व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के सभी इंतजाम समय रहते पूरे कर लिए जाएं। इस मौके पर डीसी आकाश चौधरी, एडीएम, सदर एसडीएम अविनाश कुमार, ईओ मनीष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।