अव्यवस्था देख बिफरीं जिलाधिकारी, लापरवाहों को दी कड़ी चेतावनी बक्सर खबर। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी साहिला ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कई बुनियादी खामियां सामने आईं, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने निबंधन काउंटर, टीवी यूनिट कक्ष, लैब, परिवार नियोजन परामर्श कक्ष सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया। साथ ही इलाज कराने आए मरीजों से सीधे बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानी। निरीक्षण में सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि निबंधन काउंटर पर वृद्ध और दिव्यांग मरीजों के लिए न तो व्हील चेयर की व्यवस्था थी और न ही किसी फैसिलिटेटर की। इस पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि ऐसे मरीजों की मदद के लिए तत्काल आशा या एएनएम को फैसिलिटेटर के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाए, ताकि उन्हें पंजीकरण से लेकर इलाज तक कोई परेशानी न हो।
दंत चिकित्सा कक्ष में नंबर डिस्प्ले बोर्ड बंद पाया गया, जबकि एक्स-रे मशीन भी लंबे समय से खराब थी। डीएम ने दोनों व्यवस्थाओं को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि मरीजों को असुविधा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान यह भी उजागर हुआ कि चिकित्सक और कर्मी बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं, जबकि बायोमैट्रिक मशीन भी खराब हालत में पाई गई। इस लापरवाही पर डीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि तत्काल बायोमैट्रिक सिस्टम को ठीक कराकर सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति उसी के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लापरवाही और उदासीनता अब नहीं चलेगी। आम जनता को बेहतर, सुलभ और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवा देना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





























































































