पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शैलेंद्र सिंह ने किया वितरण और वृक्षारोपण बक्सर खबर। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में उस वक्त एक खास नजारा देखने को मिला जब जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य था जरूरतमंद और दिव्यांग लोगों को सहयोग और सम्मान देना। इस मौके पर पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति एवं व्यवहार न्यायालय बक्सर के निरीक्षण न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह स्वयं उपस्थित हुए। उन्होंने दिव्यांग जनों के बीच ट्राइसाइकिल और दिव्यांग बच्चों को उपहार वितरित किए।
इसके बाद न्याय वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जहां सभी गणमान्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे लगाए।कार्यक्रम के दौरान अवर न्यायाधीश-सह-सचिव नेहा दयाल ने बताया, “जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मकसद है कि हर जरूरतमंद, दिव्यांग, लाचार और असहाय व्यक्ति तक न्याय और सहायता पहुंचे। हम लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर सहायता पहुंचाते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह, अवर न्यायाधीश-सह-सचिव नेहा दयाल, और लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के प्रमुख सदस्य विनय कुमार सिंहा, संजय कुमार चौबे, कुमार मानवेंद्र, काजल कुमारी, आकाश श्रीवास्तव, सहित अन्य विधिक सेवा से जुड़े अधिकारी, अधिवक्ता व कर्मचारीगण मौजूद रहे।