पेंशनरों की समस्याओं पर जोर, जिला सम्मेलन 12 अक्टूबर को

0
176

बैठक में समस्याओं पर रिपोर्ट पेश, वेतन आयोग और पुरानी पेंशन बहाली की उठी मांग                              बक्सर खबर। बिहार राज्य पेंशनर एसोसिएशन, जिला ईकाई की एक अहम बैठक पुराना सदर अस्पताल परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पेंशनर परमहंस सिंह ने की, जबकि संचालन जिला संयोजक अरुण कुमार ओझा ने किया। बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। अरुण कुमार ओझा ने सभा को संबोधित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी कई कर्मचारियों को उनके सीमांत लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। इस विषय पर सिविल सर्जन के साथ बातचीत हुई है, कुछ मामलों का समाधान निकला है, लेकिन अभी कई मुद्दे शेष हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा रोके गए पेंशन भत्तों का अब तक भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही, आठवां वेतन आयोग गठित नहीं किया गया है, जबकि पेंशनर्स की मांग है कि हर दस साल की जगह अब हर पांच वर्ष में नया वेतन आयोग गठित हो। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नए कर्मियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था दी जानी चाहिए, जिससे भविष्य सुरक्षित हो सके। संगठन को और मजबूत बनाने के लिए 12 अक्टूबर को पेंशन एवं संगठन का जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्मेलन के लिए सभी पेंशनरों से कोष एकत्र करने का भी निर्णय हुआ। बैठक में राजेंद्र कमल सिंह, कन्हैया सिंह, राम सुरेश सिंह, अवध बिहारी सिंह, हरे राम सिंह, मदन राम, सुरेंद्र प्रसाद, नित्यानंद ओझा, धर्मदेव तिवारी, विश्वनाथ प्रसाद, रामदुलारी देवी, सुरेश प्रसाद और सिद्धनाथ यादव ने भी अपने विचार साझा किए और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से जुट जाने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here