दीपावली व धनतेरस के लिए हर कंपनी ने दिया आफर

0
446

बक्सर खबर। धनतेरस और दीपावली का त्योहार धन वर्षा का त्योहार माना जाता है। ग्राहक जमकर खरीददारी करते हैं। व्यवसायी भी अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के आफर लेकर आए हैं। छूट और उपहार का कारोबार सर्वाधिक रुप से माल और अधिकृत शोरूम पर ही उपलब्ध है। पुरूष एवं बच्चों के लिए कपड़े बेचनी वाली प्रमुख कंपनी एलन सोली ने सात हजार की खरीद पर चार हजार रुपये का बैग फ्री कर रखा है।

अर्थात ग्राहक को लुभाने का पूरा इंतजाम। इसी तरह मोबाइल शोरूम कम्यूनिकेशन सीटी के प्रमोद कुमार ने बताया कि कंपनी ने धनतेरस को लेकर लक्की ड्रा का आफर दिया है। प्रतिदिन विजेता ग्राहक को एक एलसीडी टीवी दी जाएगी। इस तरह के अनेक आफर स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा भी दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here