-उपचार के लिए वाराणसी जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
-मौके से तीन खोखे बरामद, संदिग्ध बाइक मिली
बक्सर खबर। चौसा गोला के रहने वाले अर्जुन यादव (26 वर्ष) पिता स्व सुरेन्द्र यादव को अज्ञात हमलावरों ने थर्मल पावर गेट के समीप गोली मार दी। यह घटना सोमवार की दोपहर सवा बारह बजे के लगभग हुई। सूत्रों के अनुसार अर्जुन अपनी काली थार से मौके पर पहुंचा। जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरा। वहां बाइक से पहुंचे हमलावरों ने दनादन तीन गोलियां उसपर दाग दी। घायल अर्जुन को तुरंत लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच में पाया कि सिर, कमर और पैर के पास गोली लगी है। तुरंत ही उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूचना यह भी है कि वाराणसी पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
हालांकि इस दौरान चौसा गोला से लेकर सदर अस्पताल तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने जांच में कुछ नमुने वहां से एकत्र किए हैं। जहां घटना हुई है, वहां एक जांच घर है। पुलिस ने वहां लावारिस हाल में खड़ी यामहा की बाइक जब्त की है। मौके पर पहुंचे एसपी शुभम आर्य ने कहा अर्जुन को गोली लगी है। उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। हमारी टीम हर पहलू की जांच कर रही है। वहीं सूत्रों ने बताया अपराधी बाइक से आए थे और वारदात को अंजाम दे फरार हो गए।

हालांकि जहां घटना हुई है, वहां पास में सीसी कैमरा लगा है। घटना स्थल से लगभग 300 मीटर दूर थर्मल पावर के मेन गेट पर भी बड़ा कैमरा लगा है। पुलिस ने उनके फुटेज प्राप्त करने में लगी है। जिससे हमलावरों का पता लगाया जा सके।सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मीडिया के पूछने पर बताया था। गोली सिर के पास लगी है। इस वजह से उसका बचना मुश्किल है। और हुआ भी वहीं। अर्जुन राजद से जुड़ा हुआ युवक था। और थर्मल पावर पर उसका अक्सर आना-जाना लगा रहता है। इस घटना को वहीं से जोड़कर देखा जा रहा है।


































































































